अंतरिक्ष में NASA का 23 मिलियन डॉलर का शौचालय, जानिए क्यों है खास
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासाअंतरिक्ष यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय के विकास पर 23 मिलियन डॉलर (लगभग 167.9 करोड़ रुपए) खर्च करेगी. यह शौचालय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में लगाए जाएंगे. नासा गुरुवार 1 अक्टूबर को ये नए डिजाइन के शौचालय अंतरिक्ष में भेजेगी.शुरुआती दिनों के अंतरिक्ष यान में शौचालय नहीं होते थे. वर्ष 1961 में अंतरिक्ष यात्री एलन शेपर्ड को अपने स्पेस सूट में निवृत्त होना पड़ा था.