x

नासा 2028 से 2030 तक शुक्र ग्रह पर भेजेगा दो महत्वाकांक्षी मिशन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

नासा के सौरमंडल खोज कार्यक्रम ने 2028 से 2030 के बीच शुरू होने वाले दो महत्वाकांक्षी मिशनों का ऐलान किया। नासा के ग्रह विज्ञान विभाग ने 1990 के बाद से शुक्र ग्रह के लिए कोई मिशन नहीं भेजा है। पहला मिशन दाविंची प्लस और दूसरा मिशन वेरिटास होगा। शुक्र ग्रह का इतिहास ग्रीनहाउस प्रभाव को पढ़ने और धरती पर इसका प्रबंधन कैसे किया जाए, यह समझने का बेहतरीन अवसर देगा।