x

16 साल से इंफ़्रारेड डेटा दे रहे स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप को कल बंद कर देगा नासा

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

16 से अधिक वर्षों तक अंतरिक्ष की खोज में अहम भूमिका निभाने के बाद नासा 31 जनवरी को सबसे सफल स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप को बंद कर देगा। नासा ने ये जानकारी दी। स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप वैज्ञानिकों को महत्वपूर्ण इन्फ्रारेड डेटा प्रदान करता था और ऐसा खगोलीय टेलीस्कोप है जो अंतरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह के रूप में स्थित है। ये ब्रह्माण्ड की विभिन्न वस्तुओं की इन्फ्रारेड प्रकाश में जांच करता है।