x

27 मई 2020 को स्वदेशी रॉकेट से अपने दो एस्ट्रोनॉट्स को "अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन" तक भेजेगी "नासा"

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

9 साल बाद नासा अमेरिकी कंपनी स्पेस-एक्स के साथ मिलकर 27 मई 2020 को स्वदेशी रॉकेट से अपने दो एस्ट्रोनॉट्स रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले को "अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन" तक भेजने की तैयारी में हैं। इन्हें स्पेस-एक्स के स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन से भेजा जाएगा। ये 110 दिनों तक वहां रहेंगे। इस मिशन के सफल होने के बाद US की रॉकेट के लिए रूस और यूरोपीय देशों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।