नासा ने करोड़ों मील दूर एस्ट्रॉयड बेन्नू पर रखे कदम, सैंपल जुटाने में जुटी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
NASA का स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में एक नए ग्रह बेन्नू के करीब पहुंचकर वहां से सैंपल लेने की कोशिश कर रहा है। ओसिरिस-रेक्स सैंपल के साथ साल 2023 में लौटेगा। यह ग्रह पृथ्वी से करीब 200 करोड़ मील की दूरी पर है। वहीं नासा का कहना है लगभग 150 साल के बीच ये ग्रह धरती के बेहद करीब आ जाएगा। उस दौरान ये धरती को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा सकता है।