मंगल ग्रह की गहराइयों को जानने के लिए नासा भेजेगा अंतरिक्ष यान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Pixabay
पहली बार नासा मंगल ग्रह पर अपना अंतरिक्ष यान भेज रहा है जो वहां जाकर लाल ग्रह का अंदरुनी अध्ययन करेगा. और यह पता लगाएगा कि वहां पर चट्टानी ग्रह और उसके उपग्रह का किस तरीके से निर्माण होता है. इस यान को अमेरिका के पश्चिमी तट से भेजा जाएगा. वैसे तो अधिकतर यान फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरते हैं जोकि पूर्वी तट पर है .इस यान की लंबाई 57.3 मीटर है और ये मंगल के उत्तरी गोलार्ध में प्लेसियंम क्षेत्र की निगरानी भी करेगा