नासा ने चंद्रमा पर 400 करोड़ साल पुरानी पृथ्वी की चट्टान का किया खुलासा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: www.thebump.com
नासा ने चंद्रमा की सतह का अध्ययन करने के लिए पिछले दिनों अपोलो-14 मिशन की शुरुआत की थी. इस मिशन पर काम करते हुए चंद्रमा की सतह से कुछ नमूने भेजे गए जिनमे पाया गया कि 400 करोड़ साल पहले धूमकेतु ने पृथ्वी की एक चट्टान को नष्ट कर दिया था. वैज्ञानिकों द्वारा चंद्रमा से भेजे गए इन अवशेषों की जांच करने पर पता चला कि ये चट्टान जिन पदार्थ से बनी है वह केवल पृथ्वी पर ही पाए जाते है और चंद्रमा पर इनका होना बहुत असामान्य है