नासा के वैज्ञानिकों ने किया कमाल, पहली बार अंतरिक्ष में उगाई मूली
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालिया नासा के अंतरिक्ष यात्री केट रूबिन्स ने पहली बार अंतरिक्ष में मूली की खेती करने में सफलता पाई है। वहीं मूली के 20 पौधों को अगले साल धरती पर लाया जाएगा। NASA ने मूली का चयन इसलिए किया क्योंकि वैज्ञानिकों को विश्वास था कि 27 दिनों में वह पूरी तरह तैयार हो जाएगी। वहीं इस मूली का नाम हेबिटेट 02 रखा गया है। साथ ही इस मूली को लाल, हरा, नीला और सफेद एलइडी लाइट में उगाया गया है।