नासा 4 घंटे में तय कराएगी 6,000 किलोमीटर की दूरी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
नासा और बूम सुपरसोनिक ने एक ऐसा विमान बनाया है, जिससे करीब 6,000 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में तय होगी। विमान की स्पीड 940 kmph. है। फिलहाल लंदन से न्यूयॉर्क की इतनी ही दूरी को तय करने में 8 घंटे लगते हैं। इस विमान का नाम Quiet है। इस दूरी को तय करने के लिए 5,33,348 रुपये चुकाने होंगे। पहले इस दूरी के लिए 9,23,706.90 रुपये चुकाने पड़ते थे।