x

नासा ने बनाई मंगल पर सांस लेने योग्य ऑक्सीजन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

नासा के पर्सिवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह पर कार्बन डाई ऑक्साइड को शुद्ध करके सांस लेने योग्य ऑक्सीजन बनाई। धरती से सात माह की यात्रा कर 18 फरवरी को मंगल ग्रह पर पहुंचे पर्सिवरेंस रोवर ने यह अभूतपूर्व खोज करते हुए टोस्टर के आकार के मॉक्सी उपकरण ने 5 ग्राम ऑक्सीजन का उत्पादन किया।नासा के मुताबिक यह ऑक्सीजन एक अंतरिक्ष यात्री के 10 मिनट के सांस लेने के बराबर है।