x

नासा ने जारी किया अलर्ट, आज पृथ्वी के करीब पहुंचेगा 240 फीट चौड़ा एस्ट्रोयड

Shortpedia

Content Team
Image Credit: the sun

एस्ट्रोयड बेल्ट से रास्ता भटककर एक बड़ा एस्ट्रोयड आज (30 सितंबर) हमारे ग्रह के काफी करीब पहुंच सकता है, जिसको लेकर नासा ने अलर्ट जारी किया है। नासा की जेट प्रोपल्सन लेबोरेट्री (JPL) के अनुसार, एस्ट्रोयड 2009 UG वर्तमान में लगभग 21,776 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है। लगभग 23 लाख किलोमीटर की दूरी पर आज इस एस्ट्रोयड के पृथ्वी के काफी करीब पहुंचने की आशंका है।