x

नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप को बृहस्पति के चंद्रमा गेनीमेड पर मिले पानी से बनी भाप के सबूत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: NASA

नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने बृहस्पति के चंद्रमा गेनीमेड पर पानी से बनी भाप के सबूत मिलने की जानकारी दी। नेचर एस्ट्रोनॉमी जनरल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, पानी की भाप गैस के रूप में थी, लेकिन चंद्रमा की सतह से टकराकर बर्फ में तब्दील हो गई। दरअसल, गेनीमेड समुद्र सतह से करीब 160 किलोमीटर नीचे हैं, जिससे समुद्र के पानी के वाष्पीकरण होने का अनुमान काफी कम है।