मामूली लक्षणों वाले कोरोना मरीजों के लिए नासा ने बनाया 'वाइटल'
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए नासा ने हाईप्रेशर वेंटिलेटर बनाया है। इसे नासा ने वाइटल नाम दिया है। इससे हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा। वेंटिलेटर बीते 21 अप्रैल को संक्रमण के केंद्र रहे न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई स्थित इकहान स्कूल ऑफ मेडिसिन में सभी टेस्ट में खरा उतरा है। जब दुनिया वेंटिलेटर की कमी से जूझ रही है। ऐसे में ये वेंटिलेटर काफी मददगार साबित होगा।