नासा ने महिला एस्ट्रोनॉट्स के लिए 174 करोड़ की लागत से बनाए नए टॉयलेट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अंतरिक्ष प्रवास पर महिला एस्ट्रोनॉट्स को टॉयलेट इस्तेमाल की परेशानियों होती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए अब नासा ने यूनिवर्सल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम नामक एक टॉयलेट बनाया। इसे बनाने में 174 करोड़ रुपये खर्च हुए। टॉयलेट को दिसंबर 2020 तक आईएसएस पर भेजा जाएगा। नया टॉयलेट पुराने टॉयलेट की तुलना में कम वजनी और कम जगह लेगा। नए टॉयलेट में सीट पर बैठने के लिए खास हुक होंगे। इसमें यूरिन ट्रीटमेंट की सुविधा मिलेगी।