x

NASA और ESA का सोलर ऑर्बिटर लॉन्च, सूर्य के ध्रुवों की खींचेगा तस्वीरें

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

NASA और ESA ने सूर्य के अध्ययन के लिए सोलर ऑर्बिटर मिशन को फ्लोरिडा के केप कैनेवरल स्पेस सेंटर से लॉन्च किया। यह ऑर्बिटर सूर्य के उत्तरी और ध्रुवों की पहली तस्वीरें खींचेगा। यह सूर्य के नजदीक पहुंचने के लिए 7 साल में करीब 4 करोड़ 18 लाख किलोमीटर की दूरी तय करेगा। ऑर्बिटर हमारे सोलर सिस्टम पर असर डालने वाले सभी सवालों के जवाब को खोजने में मदद करेगा।