अगले साल भारत आ सकती है मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक भारत में अगले साल लॉन्च कर सकती है। ऐरोस्पेस कंपनी स्पेस-X की वेबसाइट पर कई भारतीय लोकेशंस की जानकारी दी गई है, जहां सैटेलाइट इंटरनेट फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व बेसिस पर उपलब्ध होगा। स्टारलिंक सेवा के लिए प्री-बुकिंग करवाने का विकल्प भारतीय यूजर्स के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके लिए 99 डॉलर (करीब 7,265 रुपये) का रिफंडेबल अमाउंट जमा करना होगा।