मस्क के स्पेसएक्स रॉकेट ने वायुमंडल की इस परत में किया छेद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Newsweek
एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स द्वारा लॉन्च किए गए एक रॉकेट से धरती के पास मौजूद आयनमंडल में एक अस्थायी गड्डा बन गया है। स्पेस एक्स ने 19 जुलाई को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से फाल्कन-9 रॉकेट लॉन्च किया था। यह रॉकेट इस समय दुनिया का सबसे भरोसेमंद और कई बार इस्तेमाल किया जाने वाला रॉकेट है। फाल्कन-9 ने 240 लॉन्च और 198 लैंडिंग की हैं।