आकाशगंगा में मिले एक दर्जन से ज्यादा ब्लैक होल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: futurism.com
पृथ्वी के पास सेजीटेरीअस-ए में अमेरिकी वैज्ञानिको ने ब्लैक होल ढूंढने के लिए खोजबीन शुरू की. जहाँ आकाश गंगा के केंद्र में एक दर्जन से ज्यादा ब्लैक होल पाए गये. कोलंबिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक चक होली ने बताया कि फिलहाल आकाशगंगा में 5 दर्जन ब्लैक होल मिले हैं. लेकिन ऐसा अनुमान है कि इसमें लगभग 10 से 20 हज़ार तक ब्लैक होल हो सकते है. लेकिन अभी तक इनकी खोज नहीं हो पाई है. यह ब्लैक होल वही है जो सेजितेरिअस ए में तारे बनकर निकलते है