US के नक्शेकदम पर भारत, स्पेस वॉर के लिए पीएम मोदी ने दी नई एजेंसी के गठन को मंजूरी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
अमेरिका की तरह भारत ने भी स्पेस में जंग की स्थिति में अपनी रक्षा तैयारियों को मजबूत करने किए एक कदम आगे बढ़ाया है. इसी कड़ी में मंगलवार को मोदी सरकार ने अतंरिक्ष में स्थिति आर्म्ड फोर्सेज की ताकत बढ़ाने के लिए एक नई एजेंसी बनाने को मंजूरी दी है. इस एजेंसी का नाम डिफेंस अंतरिक्ष रिसर्च एजेंसी यानी DSRO रखा गया है. DSRO पर स्पेस वॉरफेयर वेपन सिस्टम्स और टेक्नोलॉजीज तैयार करने का जिम्मा होगा.