x

Mission Gaganyaan के पायलटों की ट्रेनिंग YGSTC में शुरू

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Russia के Yuri Gagarin State Training Center में Mission Gaganyaan के तहत 4 पायलटों की ट्रेनिंग शुरू हुई। 9 फरवरी से शुरू हुआ ये ट्रेनिंग सेशन सालभर तक चलेगा। इस दौरान चारों पायलट Bio Medical, Physical Practice, Soyuz Manned Spaceship मॉड्यूल की जानकारी लेंगे। बता दें Gaganyaan के मानव मिशन में 3 क्रू-मेंबर शामिल होंगे, लेकिन मानव मिशन से पहले ISRO दिसंबर 2020 में Humanoid Vyomitra को स्पेस में भेजेगा।