माइक्रोसॉफ्ट नहीं लाएगी नया ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, विंडोज 10X पर लगा ग्रहण
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
गूगल के क्रोम OS को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाइट वेट विंडोज 10X ऑपरेटिंग सिस्टम ला सकती है, ऐसी रिपोर्ट्स लंबे वक्त से सामने आ रही थीं। हालांकि, नए लाइट OS का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बुरी खबर है और कंपनी ने नया OS लॉन्च ना करने का फैसला किया है। Petri के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10X ऑपरेटिंग सिस्टम फिलहाल लॉन्च नहीं होने वाला है और कंपनी विंडोज 10 OS को अपडेट्स देती रहेगी।