x

माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को दी चेतावनी, डाटा चोरी कर सकते थे हैकर्स

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अज्यूर क्लाउड कंप्यूटिंग ग्राहकों को डाटा चोरी से जुड़ी चेतावनी दे रही है। दरअसल, कंपनी के सिस्टम में एक खामी का पता चला है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स का डाटा ऐक्सेस कर सकते थे। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने यह खामी फिक्स कर दी है और इससे जुड़े किसी मालिशियस अटैक की बात भी सामने नहीं आई है। कंपनी ने यूजर्स से उनकी लॉगिन इन्फॉर्मेशन बदलने को कहा है।