5.14 लाख करोड़ में कैंडीक्रश बनाने वाली एक्टिविजन ब्लिजार्ड को खरीदेगी माइक्रोसॉफ्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: livemint
माइक्रोसॉफ्ट वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड को करीब 5.14 लाख करोड़ रुपये में खरीदेगी। यह माइक्रोसॉफ्ट की पिछले 46 साल की सबसे बड़ी डील है। माइक्रोसॉफ्ट डील के लिए प्रति शेयर 95 डॉलर का भुगतान करेगा। ब्लिाजार्ड को कैंडी क्रश के साथ ही कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स बनाने के लिए जाना जाता है। इस डील से माइक्रोसॉफ्ट को एक्टिविजन के करीब 40 करोड़ मासिक गेमिंग यूजर्स मिलेंगे।