25 साल बाद बंद होने जा रहा Microsoft internet Explorer
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
माइक्रोसॉफ्ट का वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर अब बंद होने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि, 'वह 2021 से इंटरनेट एक्सप्लोरर और लिगेसी एज वर्जन को सपोर्ट देना बंद कर देगी। इसे लेकर कंपनी कोई अपडेट जारी नहीं करेगी। बता दें इंटरनेट एक्सप्लोरर को माइक्रोसॉफ्ट ने 16 अगस्त 1995 को रिलीज किया था। जिसका इस्तेमाल मौजूदा समय में महज पांच फीसदी लोग ही करते हैं।