माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैटबॉट पर चैट की सीमा को फिर बढ़ाया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: windows central
माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैटबॉट पर दैनिक चैट सीमा को बढ़ाकर 120 कर दिया। शुरुआत में यूजर्स चैटबॉट पर प्रतिदिन केवल 50 चैट कर सकते थे, जिसे बाद में कंपनी ने बढ़ाकर 60 और फिर 100 तक कर दिया था। कंपनी ने सेशन चैट सीमा को भी बढ़ाकर अब 120 कर दिया। शुरुआती दौर में सेशन चैट लिमिट 5 पर सेट की गई थी, जिसे बाद में 6 कर दिया गया।