मेटा ने एआई लैंग्वेज मॉडल 'लामा-2' लॉन्च किया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Bhaskar
कंपनी मेटा ने मंगलवार को एआई लैंग्वेज मॉडल 'लामा-2' लॉन्च किया है। इसे रिसर्च और कॉमर्शियल पर्पज के लिए फ्री में यूज किया जा सकता है। इसे कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन ओपन-सोर्स लैंग्वेज मॉडल बताया है। 'लामा-2' से चैटजीपीटी और गूगल के बार्ड को टक्कर मिलेगी। बता दें, कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने गूगल 2023 इवेंट में एआई चैटबॉट 'बार्ड' को 180 से अधिक देशों में लॉन्च किया था।