x

Meow Attack उड़ा चुका है 1 हजार से ज्यादा डाटाबेस; Meow शब्द ही है पहचान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

फिलहाल दुनिया में एक साइबर अटैक हो रहा है, जो असुरक्षित डाटाबेस को निशाना बना रहा है। इसे म्याऊं अटैक कहा जा रहा है क्योंकि डाटाबेस उड़ाकर हैकर केवल Meow शब्द छोड़ रहे हैं। अटैक की जद में अबतक 1000 से ज्यादा असुरक्षित डाटाबेस आ चुके हैं। साइबर रिसर्चर बॉब डायचेंको को पहली बार मंगलवार को पता चला कि यूएफओ वीपीएन का डाटाबेस नष्ट हुआ, जिसमें यूजर्स की जानकारी थी।