साल 2020 में फाइनेंशियल सायबर हमले के शिकार हो सकते हैं फिनटेक, मोबाइल बैंकिंग और ई-कॉमर्स
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हाल ही में साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्पर्सकी ने फाइनेंशियल सेक्टर में बढ़ते साइबर हमले के परिदृश्य से एक अनुमान व्यक्त किया है. फर्म के अनुमान से साल 2020 में इंवेस्टमेंट एप, ऑनलाइन फाइनेंशियल डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम और क्रिप्टोरकरेंसी फाइनेंशियल सायबर हमले के मुख्य टारगेट हो सकते हैं, क्योंकि फर्म ने बताया कि इस बार ज्यादा ताकतवर मोबाइल बैंकिंग मालवेयर डेवलप किए जा रहे हैं.