भारत में बनाया गया कम कीमत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर, ऐप से होगा संचालित
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
"IIT Hydrabad" के एक एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के तहत "एयरोबायोसिस इनोवेशंस" ने ऐप से संचालित होने वाला कम कीमत का पोर्टेबल वेंटिलेटर तैयार किया है। इसे बैटरी से भी चलाया जा सकता है। रिमोट मॉनिटरिंग जैसी कई सुविधाओं से लैस "जीवन लाइट" नामक इस वेंटिलेटर की कीमत एक लाख रुपये रखी गई है। इसका क्लिनिकल ट्रायल भी किया जा चुका है। इसका उपयोग बच्चों और बुजुर्गों दोनो के लिए किया जाएगा।