x

सिलिकॉन सब्सट्रेट से कमल की पंखुड़ी जैसी साफ होंगे सोलर पैनल, रेगिस्तान में भी 98% तक रेत हटा रखेगा

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

इजराइल की बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ने सोलर पैनल की सतह ऐसी बनाई है जिस तरह तालाब में कमल की पत्तियां जिस तरह खुद पर धूल-मिट्‌टी का एक कण जमा नहीं होने देतीं उसी तरह यह सोलर पैनल को साफ रखेगी, सिलिकॉन सब्सट्रेट नामक यह तकनीक 98% तक धूल को ठहरने नहीं देगी। सोलर पैनल पर धूल जमा होने पर यह प्रकाश को कम अवशोषित कर पाता है और क्षमता घटती है। खासकर रेगिस्तानी इलाकों में ऐसा अक्सर होता है।