Google ने लॉन्च किया 'Look To speak' ऐप, आंखों के इशारे से पढ़ लेगा टेक्स्ट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Google ने नया लुक टू स्पीक ऐप लॉन्च किया है। यह आंखों की मदद से फोन पर लिखे टेक्स्ट को जोर से पढ़कर सामने वाले को बताएगा। यह उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा जिन्हें बोलने में परेशानी होती है और अपनी बात पहुंचाने के लिए किसी डिवाइस का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐप को 'एक्सपेरिमेंट विद गूगल प्लेटफॉर्म' पर तैयार किया गया है। ऐप सभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है।