Leica ने पहला फोन Leitz Phone 1 किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कैमरे बनाने वाली जापानी कंपनी Leica ने Leica Leitz Phone 1 नाम से अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 1 इंच का 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। इसकी कीमत 187,920 जापानी येन यानी करीब 1,25,800 रुपये है। इसकी बिक्री फिलहाल Leica सिल्वर कलर वेरियंट में हो रही है। इसमें एंड्रॉयड 11 दिया गया। फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।