आइसलैंड में चालू हुई हवा से CO2 खींचकर पत्थर में बदलने वाली सबसे बड़ी मशीन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
आइसलैंड में हवा से कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) खींचने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन चालू हो गई है। यहां लगाए गए प्लांट को 'ओरका' नाम दिया गया है, जिसका मतलब ऊर्जा होता है। इस प्लांट को स्विट्जरलैंड की क्लाइमवर्क्स और आइसलैंड की कार्बफिक्स कंपनी ने मिलकर तैयार किया है। पूरी क्षमता से चलने पर यह हर साल हवा से 4,000 टन कार्बन डाईऑक्साइड को खींचकर उसे पत्थर में तब्दील कर देगा।