Lamborghini ने लॉन्च किए MW65 हेडफोन और MW07 Plus TWS इयरफोन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
लेम्बोर्गिनी ने पहली बार वायरलेस हेडफोन और इयरफोन लॉन्च किए। इन्हें बनाने में स्पोर्ट्स कार का मटेरियल लगा। हेडफोन के इयरपैड्स पर भेड़ की खाल वाली फोम है। इयरफोन 15 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे चलता है। हेडफोन का मॉडल MW65 और एयरपॉड का मॉडल MW07 Plus TWS है। हेडफोन की कीमत करीब 44,100 रुपए, इयरफोन की कीमत करीब 30,800 रुपए है। अभी ये यूरोप में ही लॉन्च हुए।