हैकर ने बुल्गारिया सरकार की नाक में कर दिया दम, आधी आबादी का डाटा किया हैक
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालहि में बुल्गारिया की लगभग 70 लाख आबादी में 50 लाख से ज्यादा आबादी का निजी डाटा हैक कर लिया गया था. इस साइबर सुरक्षा में सेंध करने वाले हैकर क्रिस्टियन बॉयकोव को पिछले हफ्ते बुल्गारिया की राजधानी सोफिया से गिरफ्तार किया गया. हैकर के घर से कई कम्प्यूटर और मोबाइल बरामद हुए. बता दें कि हैकर NRA से बड़ी मात्रा में लोगों की कमाई, टैक्स रिटर्न और उनका पता हैक करता था.