जानें, क्या हैं लड़ाकू विमान 'राफेल' की खासियतें?
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
17,000 किलोग्राम ईंधन क्षमता वाला राफेल विमान 1 मिनट में 60,000 फीट ऊंचा उड़ सकता है। 2,223 kmph. स्पीड; 3700 किलोमीटर मारक क्षमता; स्काल्प रेंज 300 किलोमीटर; एक बार में 24,500 किलो वजन ले जाने में सक्षम; 300 किलोमीटर की रेंज से हवा से जमीन पर हमला करने में सक्षम; 14 हार्ड पॉइंट से भारी हथियार गिराने की क्षमता; हर मौसम में कई काम करने में सक्षम; और भी ऐसी कई खासियतें राफेल में हैं।