x

के-4 मिसाइल का अंडरवॉटर टेस्ट सफल रहा, अरिहंत क्लास पनडुब्बियों पर होगी तैनात

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

परमाणु क्षमता से युक्त के-4 मिसाइल का रविवार को अंडरवॉटर टेस्ट सफल रहा। सूत्रों के अनुसार आंध्र प्रदेश के तट पर अंडरवॉटर प्लेटफॉर्म से 3500 किलोमीटर रेंज वाली इस मिसाइल को दागा गया। बता दें DRDO ने इस मिसाइल का निर्माण भारत में बनी अरिहंत क्लास परमाणु पनडुब्बियों के लिए किया है। रफ्तार की वजह से के-4 बैलिस्टिक मिसाइल को कोई भी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम ट्रैक नहीं कर सकता।