K-4 का अंडरवाटर टेस्ट सफल, परमाणु क्षमता से युक्त है 3,500 किलोमीटर रेंज वाली बैलेस्टिक मिसाइल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कल विशाखापतनम के तट पर 6 दिनों के अंदर दूसरी बार 3,500 किलोमीटर रेंज वाली परमाणु क्षमता से युक्त K-4 बैलेस्टिक मिसाइल का अंडरवाटर टेस्ट किया गया। इसे DRDO ने बनाया है। इससे पहले 19 जनवरी को इस मिसाइल का अंडरवाटर टेस्ट हुआ था। ये मिसाइलें अरिहंत क्लास परमाणु पनडुब्बियों के लिए बनी हैं। रफ्तार के चलते इन मिसाइलों को कोई भी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम ट्रैक नहीं कर सकता।