x

जम्मू-कश्मीर के WhatsApp यूजर्स का अकाउंट कंपनी ने किया बंद

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कश्मीर में इंटरनेट शटडाउन के चलते कई यूजर्स स्वत: WhatsApp ग्रुप्स से एग्जिट हो रहे हैं। जबकि कईयों के WhatsApp अकाउंट डिलीट हो रहे हैं। दरअसल, ये WhatsApp पॉलिसी के चलते हो रहा है। जिसके तहत अगर किसी यूजर का अकाउंट 120 दिन तक इनेक्टिव रहता है तो यूजर का अकाउंट स्वत: बंद हो जाता है। जम्मू-कश्मीर में 4 महीने से इंटरनेट बंद था, इसलिए ये सब होना लाजिमी है।