जियो यूजर्स हो सकते हैं इस वायरस के शिकार
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
टेक्नोलॉजी के इस युग मे खतरनाक वायरसों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। हालिया रिलायंस जियो ने भी अपने नेटवर्क पर ऐसे ही एक खतरे के प्रति अपने यूजर्स को आगाह किया है। कंपनी के अनुसार हैकर्स एक्सहेल्पर नाम के वायरस के माध्यम से यूजर्स की निजी जानकारी इकट्ठा कर उसका दुरुपयोग कर सकतें है। ये वायरस एक ऐप के रूप में फोन में इंस्टॉल हो जाता है।