x

जियो ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई हुआ लॉन्च , राजस्थान के नाथद्वारा शहर से शुरू हुई सेवा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने भारत में जियो ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई सेवा को लॉन्च किया है। यह सेवा शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे क्षेत्रों में पेश की जाएगी। राजस्थान का नाथद्वारा जियो ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई सेवा प्राप्त करने वाला पहला शहर बन गया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने ट्रू 5G के पायलट प्रोग्राम को चेन्नई तक बढ़ाने की घोषणा की।