इंसानों जैसे रोबोट बनाने वाले स्टार्टअप में निवेश कर रहे जेफ बेजोस, एनवीडिया भी जुड़ी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस की एक कंपनी और एनवीडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में अपना निवेश बढ़ा रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार, OpenAI के बाद बेजोस और एनवीडिया भी एक नए स्टार्टअप फिगर AI में निवेश कर रही है, जो मानव जैसे रोबोट बनाता है। OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट समर्थित फिगर AI एक फंडिंग राउंड में लगभग 67.5 करोड़ डॉलर (लगभग 5,595 करोड़ रुपये) जुटा रही है, जिसका वैल्यूएशन लगभग 2 अरब डॉलर (लगभग 165 अरब रुपये) है।