जापान को लगा बड़ा झटका, लॉन्चिंग के तुरंत बाद क्रैश हुआ MOMO-2
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Twitter
जापान को उस समय बड़ा झटका लगा जब निजी तौर पर अंतरिक्ष में भेजा जा रहा रॉकेट MOMO-2 लॉन्चिंग के 10 मीटर ऊपर उड़ने के बाद वापस जमीन पर आकर गिर गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. इस रॉकेट को बनाने के लिए फंडिंग जापान में इंटरनेट देने वाली कंपनी लाइवडोर क्रिएटर ने की थी. इस रॉकेट को अंतरिक्ष में 100 किलोमीटर तक ऊपर भेजा जाना था. पिछले साल भी ऐसे ही रॉकेट भेजा गया था. लेकिन वह भी 1 मिनट के बाद व्यस्त हो गया था