x

जापान ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया चांद मिशन, करेगा ये काम

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने 7 सितंबर को चांद से जुड़े अपने मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। यह मिशन अगले साल की शुरुआत में चांद पर उतरेगा। इस मिशन को मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज (MHI) के H-IIA लॉन्च वाहन या रॉकेट से लॉन्च किया गया। ऊपरी वायुमंडल में हवा की स्थिति ठीक न होने और अन्य कारणों के चलते इसकी लॉन्चिंग 3 बार टाली जा चुकी थी।