जापान ने बंद किया अपना चंद्र मिशन, पिछले हफ्ते टूट गया था अंतरिक्ष यान से संपर्क
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने आज (26 अगस्त) कहा है कि उसने अपना मून लैंडर ऑपरेशन समाप्त कर दिया है। पिछले हफ्ते एजेंसी का अपने मानवरहित अंतरिक्ष यान स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून (SLIM) से संपर्क टूट गया था। JAXA ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि पिछले हफ्ते 3 ठंडी चंद्र रातों या 4 ठंडे सप्ताहों के बाद संचार करने की कोशिश करने के बाद SLIM से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।