इस साल भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हुए जेम्स पीबल्स, मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: jagran
मंगलवार को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 2019 का भौतिकी नोबेल पुरस्कार स्विट्जरलैंड के मिशेल मेयर, दिदिएर क्वेलोज और कनाडाई अमेरिकी भौतिकविद जेम्स पीबल्स को दिया गया. इन वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड का विकास और संयुक्त रूप से एक्सोप्लैनेट को समझने में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि जेम्स पीबल्स ने भौतिक ब्रह्माण्ड विज्ञान में सैद्धांतिक खोज और मिशेल मेयर और डिडिएर क्यूलॉज ने ‘‘कॉस्मॉस में पृथ्वी के स्थान’’ की खोज की है.