जेम्स और तासुकु को मिला नोबेल पुरस्कार
Shortpedia
Content TeamImage Credit: twitter/The Nobel Prize
जेम्स एलिसन और तासुकु होंजो को मेडिसिन की कैटेगरी में 2018 नोबेल पुरस्कार से संम्मानित किया गया है. जेम्स अमेरिका से ताल्लुक रखते है जबकि तासुकु जापान से है. इन दोनों ने मिलकर संयुक्त प्रतिरक्षा के विनियमन से कैंसर थेरेपी का आविष्कार किया है. इन दोनों को ये सम्मान संयुक्त रूप से दिया गया है. एक कार्यक्रम के दौरान नोबेल कमेटी के अध्यक्ष थॉमस ने इसकी घोषणा की. आज से शुरू हुआ ये कार्यक्रम 8 अक्टूबर तक चलेगा