गूगल पर इटली ने लगाया 904 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है मामला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इटली ने गूगल पर 904 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। आरोप था कि गूगल ने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देने वाले सरकारी मोबाइल एप को एंड्राइड ऑटो प्लेटफॉर्म पर चलने नहीं दिया। इटली की प्रतिस्पर्धा व बाजार अथॉरिटी ने आदेश दिया कि गूगल जूसपास एप को एंड्राइड ऑटो प्लेटफॉर्म पर तुरंत उपलब्ध करवाए। गूगल बोला- हम एजीसीएम के आदेश से असहमत हैं। इसके खिलाफ याचिका दाखिल करेंगे।