इटली ने किया दावा बना ली कोरोना वैक्सीन, पहली बार न्यूट्रलाइज़ करने में मिली कामयाबी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
इजरायल के बाद इटली ने दावा किया है कि उसने कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन बना ली है। खास बात यह है कि ये वैक्सीन जानवरों के अलावा मनुष्यों पर भी काम कर रही है। वहीं रोम के इंफेक्शियस डिसीज़ के हॉस्पिटल स्पैलैंजानी में टैकिज बायोटेक के द्वारा बनाई गई वैक्सीन से चूहों में एंटीबॉडी विकसित किए गए। दरअसल विकसित एंटीबॉडी वायरस को कोशिकाओं पर हमला करने से रोकेगी।