x

इसरो का PSLV-C54 मिशन लॉन्च, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से भरी उड़ान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter

इसरो ने आज PSLV-C54 मिशन लॉन्च किया। सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसने उड़ान भरी। इसके तहत 9 सैटेलाइट्स पृथ्वी की कक्षा में भेजे गए। यह OceanSat सीरीज का तीसरी जनरेशन का अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है। OceanSat-3 समुद्री सतह के तापमान, क्लोरोफिल, फाइटोप्लैंकटॉन, एयरोसोल और प्रदूषण की भी जांच करेगा। रॉकेट ने 321 टन भार के साथ उड़ान भरी है।